खण्डग्रास चन्द्रग्रहण (7/8 अगस्त, 2017 ई.)
चन्द्रग्रहण श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा सोमवार 7/8 अगस्त,
2017 को पूरे भारत वर्ष में दिखाई देगा । भारत के पन्चांग के अनुसार इसका स्पर्श
काल भारतीय स्टैण्ड्रड समय के अनुसार 22:52 रात 7 अगस्त,
2017 को होगा और इसका मोक्ष 00:49 सुबह 8 अगस्त,
2017 को होगा । यह चन्द्रग्रहण सोमवार को हो रहा है । इसे शास्त्रो के अनुसार
चुड़ामणि चन्द्रगहण कहा जाता हैं । यह शास्त्रो के अनुसार अति महत्वपूर्ण समय हैं
। इसमें कई ज्योतिषिय पहलू छिपे हैं, जो जन मानस के लिए खतरनाक हो सकते हैं ।
यह ग्रहण श्रावण नक्षत्र में लगेगा और यह श्रावण नक्षत्र
श्रावण मास की पूर्णिमा को आ रहा हैं और यह श्रवण नक्षत्र 08/08/2017 को सुबह 03:32 मिनट तक रहेगा । चुकि श्रवण नक्षत्र और सावन में पानी
(जल) का बहुत महत्व हैं और मेरी पिछली भविष्यवाणी के अनुसार 23/07/2017 से अत्यधिक
वर्षा योग लिखा गया था । जितने भारत के जल से पुर्ण स्त्रोत हैं जैसे भारत की बड़ी
नदियाँ और समुद्र खासकर दक्षिण भारत की तरफ बहुत ज्यादा उफान पर रहेगी और भारी
तबाही ला सकती हैं तथा समुद्र में भारी उत्पात मच सकता हैं । 02/08/2017 को सूर्य
अश्लेषा नक्षत्र में तथा 06/08/2017 को मंगल अश्लेषा में चला जायेगा और शनि
ज्येष्ठा में वक्री चल रहा हैं । यह भारत में बहुत अत्यधिक तेज हवाओ जैसा कि तेज
अन्धड़ के साथ चक्रवाति तुफान ला सकता हैं और भारी जन मानस की हानि कर सकता हैं ।
उत्तर भारत में आज से पिछवा हवा (पश्चिम की तरफ से हवा) चलनी शुरू हो गई हैं । यह
एक भारी वर्षा का संकेत हैं । इस ग्रहण का सीधा असर ख नाम के लोगो पर असर पर
पड़ेगा । जो लोग श्रवण नक्षत्र में पैदा हुए हैं उनको दिक्कतो का सामना करना
पड़ेगा । भारत का व्यापारी वर्ग तथा युवा वर्ग इससे ज्यादा प्रभावित होगा । इसका
असर नवविवाहित जोड़ो पर बहुत ज्यादा होगा । इस ग्रहण का असर अति असामान्य होगा ।
अपना बचाव रखे ।
योगेश
पुष्करणा
9253281943
No comments:
Post a Comment